Vinay Patel

Add To collaction

श्रेष्ठ जीवन के सूत्र

जीवन में पाए खुशियां आज
जोड़े  बुद्धि से रिश्ता आज 

करें विचार जीवन में आज
कैसे बनाएं जीवन को महान

तन तो है मंदिर चेतना का आज
चेतना में छिपी हुई है शक्ति अपार

आओ चलें बढ़ाए कदम
प्रभु से दूर नहीं है हम

मांगो प्रभु से एक वरदान
जीवन हो जाए सभी का महान

करें प्रार्थना लगाएं ध्यान
रखे प्रभु की खुशियों का ध्यान

एक विश्व नारा एक
उद्देश है परोपकार एक

क्यों करें परोपकार आज
उत्तर है आसान आज

रहते हैं प्रभु ह्रदय में आज
लेते हैं आशीर्वाद परोपकार से आज

करूं प्रणाम ईश्वर को आज
यही है मेरी इच्छा आज

   6
1 Comments

Gunjan Kamal

25-May-2023 06:45 AM

वाह बहुत खूब

Reply