श्रेष्ठ जीवन के सूत्र
जीवन में पाए खुशियां आज
जोड़े बुद्धि से रिश्ता आज
करें विचार जीवन में आज
कैसे बनाएं जीवन को महान
तन तो है मंदिर चेतना का आज
चेतना में छिपी हुई है शक्ति अपार
आओ चलें बढ़ाए कदम
प्रभु से दूर नहीं है हम
मांगो प्रभु से एक वरदान
जीवन हो जाए सभी का महान
करें प्रार्थना लगाएं ध्यान
रखे प्रभु की खुशियों का ध्यान
एक विश्व नारा एक
उद्देश है परोपकार एक
क्यों करें परोपकार आज
उत्तर है आसान आज
रहते हैं प्रभु ह्रदय में आज
लेते हैं आशीर्वाद परोपकार से आज
करूं प्रणाम ईश्वर को आज
यही है मेरी इच्छा आज
Gunjan Kamal
25-May-2023 06:45 AM
वाह बहुत खूब
Reply